
गणेश नगर वार्ड क्रमांक 46 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। यह अभियान वार्ड पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल की उपस्थिति में व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
अभियान के अंतर्गत वार्ड के नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा पार्षद कार्यालय में विशेष बूथ लगाए गए, जहां अभिभावकों ने अपने बच्चों को लाकर पोलियो ड्रॉप पिलवाया। स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे और समय पर दवा अवश्य पिलवाएं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें समाज की सहभागिता से ही सफलता संभव है। वार्ड में अभियान के प्रति जागरूकता और सहयोग देखने को मिला।
पल्स पोलियो अभियान के माध्यम से गणेश नगर वार्ड 46 में बच्चों के स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई, जो जनस्वास्थ्य के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का उदाहरण है।
