प्रसिद्ध व्यवसायी व भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या से पटना दहला — पुलिस पर लापरवाही का आरोप, STF को सौंपी गई जांच

एस एन श्याम / अनमोल कुमार | पटना

बिहार की राजधानी पटना शुक्रवार की रात गोलियों की गूंज से थर्रा उठी जब चर्चित व्यवसायी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की उनके ही घर के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 11:45 बजे की है, जब खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर अपने फ्लैट की ओर जा रहे थे। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिनमें से 6 गोलियां लगने की पुष्टि हुई है। उन्हें तुरंत मेडीवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहले बेटे, अब पिता — खेमका परिवार पर दोहरी चोट

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले के हाजीपुर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अब उसी परिवार के मुखिया की इस तरह हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है।

पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

घटनास्थल गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर था, बावजूद इसके पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने बताया कि उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद राजधानी के व्यवसायियों ने जमकर आक्रोश जताया और गांधी मैदान थाने की घेराबंदी कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। पुलिस को धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा।

पटना का चर्चित चेहरा थे गोपाल खेमका

गोपाल खेमका न सिर्फ पटना, बल्कि बिहार के चर्चित व्यवसायियों में गिने जाते थे। राजधानी में उनके कई अस्पताल संचालित थे, वे दवा कारोबार, सीमेंट फैक्ट्री, और अन्य कई उद्योगों से जुड़े थे। रोटरी इंटरनेशनल सहित कई सामाजिक संगठनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। साथ ही वे भाजपा के सक्रिय नेता भी थे।

नेताओं की प्रतिक्रिया — सियासत गरमाई

हत्या की खबर मिलते ही कांग्रेस सांसद पप्पू यादव घटनास्थल पर पहुंचे और नीतीश सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, “बिहार में अपराधी बेलगाम हैं, पुलिस माफिया से मिली हुई है।
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

STF को सौंपी गई जांच, CCTV खंगाले जा रहे

राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा STF (स्पेशल टास्क फोर्स) को सौंपा है। पटना सेंट्रल की एसपी दीक्षा ने बताया कि हमलावर बाइक से आए थे और घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई गई है।


घटनाक्रम एक नजर में:

  • घटना समय: शुक्रवार रात 11:45 बजे
  • स्थान: गोपाल खेमका का निवास, बांकीपुर क्लब के पास, पटना
  • मौत का कारण: 6 गोलियों से हत्या
  • पुलिस पहुंची: सूचना के डेढ़ घंटे बाद
  • जांच एजेंसी: STF
  • मुख्य आरोप: पुलिस की लापरवाही और अपराधियों का मनोबल ऊँचा