यातायात पुलिस द्वारा शहर में संचालित ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों का व्यापक सत्यापन अभियान सम्पन्न”

आज दिनांक 09.07.2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक की उपस्थिति में, शहर में संचालित ऑटो/ई-रिक्शा वाहनों और चालकों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस अभियान में रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस, रक्षित केन्द्र निरीक्षक विनय सिंह एवं यातायात टीम द्वारा प्रमुख सहभागिता दी गई।

🔍 सत्यापन के दौरान की गई प्रमुख कार्रवाई:
चालकों से वाहन संबंधी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (RC) आदि की जांच की गई।
शराबमापी यंत्र (ब्रीथ एनालाइज़र) के माध्यम से नशे की स्थिति की जांच की गई।
चालकों के आधार कार्ड के माध्यम से संबंधित थानों से अपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
वाहन मालिकों एवं चालकों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर (9479192199) और यातायात पुलिस द्वारा प्रदत्त यूनिक नंबर ऑटो के पीछे स्पष्ट रूप से अंकित करने के लिए निर्देशित किया गया।
🛺 110 ऑटो चालकों का सत्यापन
यह अभियान रेलवे स्टेशन, अम्बेडकर चौक, नया बस स्टैंड, महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, पुराना बस स्टैंड, गंज चौक एवं नंदई चौक क्षेत्रों में संचालित 110 ऑटो चालकों के सत्यापन के साथ सम्पन्न हुआ।

यातायात पुलिस का यह प्रयास सुरक्षित और सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।