जमीन विवाद में हुई थी व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या – डीजीपी ने किया खुलासा मुख्य आरोपी अशोक साह और शूटर उमेश यादव के साथ हथियार बरामद


रिपोर्ट: अनमोल कुमार | पटना
चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी।
मुख्य साजिशकर्ता लोहा व्यवसायी अशोक कुमार साह है, जिसने सुपारी देकर यह हत्या करवाई।
🔍 जांच में मिले महत्वपूर्ण सबूत
डीजीपी के अनुसार:
शूटर उमेश यादव के घर से बरामद,एक पिस्टल,59 जिंदा कारतूस,2 लोडेड मैगजीनसुपारी की रकम: ₹3.5 लाख
मुख्य आरोपी अशोक साह के घर से,
भारी मात्रा में जमीन से संबंधित कागजात,
₹6.5 लाख नकद
मोबाइल से करोड़ों की जमीन लेन-देन के विवाद की जानकारी
🕵️‍♂️ रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णा ने बताया कि अशोक के मोबाइल से जो जानकारी मिली है, उसमें जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर बड़े वित्तीय विवाद सामने आए हैं।
पटना के जोनल आईजी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि उमेश यादव और अशोक साह को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
🚨 72 घंटे में खुलासा: पटना पुलिस को सफलता
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा 72 घंटे के भीतर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सोची-समझी साजिश थी जिसमें आपराधिक नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया।
अशोक साह के अन्य आपराधिक तत्वों से संबंध होने के भी पुख्ता प्रमाण मिले हैं।
📌 जांच जारी, अन्य नाम भी हो सकते हैं उजागर
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने राजधानी पटना सहित राज्यभर में सनसनी फैला दी थी। शुरू में इसे निजी दुश्मनी या कारोबारी प्रतिद्वंद्विता का मामला माना जा रहा था, लेकिन अब जांच में जमीन से जुड़ा करोड़ों का विवाद सामने आया है।