






लोखंडी। मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कश्यप के दिशा-निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश एवं जिला स्तर पर मानवाधिकार से संबंधित कार्य किए जा रहे है। मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत छत्तीसगढ़ के तत्वाधान के अंतर्गत ग्राम लोखंडी में रक्तदान शिविर एवं निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रीतम पटेल के नेतृत्व में लोखंडी में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामान्य कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. रमेश वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) ने अपने डॉक्टर टीम के साथ सेवा प्रदान की।
कार्यक्रम में मानवाधिकार सहायता संस्थान के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:- डॉ. रमेश वैष्णव – प्रदेश अध्यक्ष (चिकित्सा),डॉ. प्रीतम पटेल – प्रदेश उपाध्यक्ष,गोपालू पटेल – जिला अध्यक्ष(बिलासपुर),डॉ. चंद्र पटेल – जिला उपाध्यक्ष,धर्मेश बंजारे – सचिव,डॉ. ओमप्रकाश पटेल – जिला सचिव (चिकित्सा) आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज में रक्तदान के महत्व और स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। रक्तदान न केवल जीवन बचाने का एक महान कार्य है, बल्कि यह मानवता और समाज सेवा की उत्कृष्ट मिसाल भी प्रस्तुत करता है।
डॉ. रमेश वैष्णव और डॉ. प्रीतम पटेल सहित सभी चिकित्सक टीम ने अपनी सेवा भावना के साथ उपस्थित नागरिकों की सहायता की और लोगों को स्वास्थ्य जांच कर एवं रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश गया कि रक्तदान एक छोटा प्रयास है, लेकिन किसी की ज़िन्दगी बचाने में इसकी महती भूमिका होती है।
