
बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत वाहन चालकों द्वारा लगभग 20 वर्षों से रेलवे के अधिकारियों को सेवाएं प्रदान की जा रही है।।एवं समय पर वेतन न मिलने मेडिकल पीएफ जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ न मिल पाने के कारण,गत वर्ष दिनांक 13.2.24 को वाहन चालकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल की गई थी।इसके बाद ठेकेदारों के द्वारा वाहन चालकों को आश्वासन दिया गया कि आने वाले तीन माह के अंदर में वाहन चालकों की मांगों को पूर्ण किया जाएगा की परंतु लगभग दो वर्ष बीतने के पश्चात भी किसी भी मांग को पूर्ण नहीं किया गया ।।जिससे त्रस्त होकर वाहन चालकों ने अब ठेकेदारों को चेतावनी दी है की, आने वाले 6 जनवरी 2026 तक अगर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो 6 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर वाहन चालक रहेंगे।जिसकी जानकारी संबंधित पुलिस प्रशासन , सहायक आयुक्त श्रम विभाग बिलासपुर एवं रेलवे संबंधित अधिकारियों को प्रदान कर दी गई है।
