छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
IMD रायपुर ने अगले 24 घंटे के लिए दी चेतावनी
रायपुर। भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर केंद्र ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट 10 जुलाई को दोपहर 1:38 बजे से प्रभाव में आया है और 11 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज और भारी वर्षा हो सकती है। अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गया है, वे हैं:
बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सरगुजा और बिलाईगढ़।
IMD ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर निचले इलाकों में जलभराव और यातायात में बाधा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए।
Offcanvas menu