
रायपुर। “मैं बस्तर का बेटा हूं, मुझे कोई गोली, बारूद या धमकी डरा नहीं सकती। अब मेरी एक ही दिशा है बस्तर लौटूंगा, तो कांग्रेस की सरकार बनाकर ही।” ये दृढ़ शब्द हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के, जिन्होंने विशेष बातचीत में 2028 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की वापसी का संकल्प दोहराया।
बैज ने स्पष्ट किया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई व्यक्तिगत लालसा नहीं है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना अका लक्ष्य है। इसके लिए संगठनात्मक बदलावों से लेकर बूथ स्तर तक पुनर्गठन की योजना तैयार की जा रही है।
“परफॉर्मेंस ही पैमाना होगा”
उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व
ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। “अब संगठन में नियुक्तियां परफॉर्मेंस के आधार पर होंगी चाहे वह बूथ स्तर हो, मंडल हो, या ब्लॉक। सक्रिय, निष्ठावान और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को ही नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।”
प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में भी व्यापक बदलाव की तैयारी है। उन्होंने काया कि पार्टी को ज़मीन से जोड़ने के लिए “बूथ निर्माण” और “गांव चलो, बूथ जोड़ो” अभियान की शुरुआत की जा रही है।
तीन महीने में दिखेगा बदलाव
बैज ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के मार्गदर्शन में तीन माह का स्पष्ट रोडमैप तैयार किया गया है। इस दौरान संगठन के पुनर्गठन पर
कांग्रेस सत्ता में वापसी की तैयारी में जुटी, बूथ से लेकर प्रदेश तक सशक्त संगठन की योजना
तेजी से काम होगा।”
हाल ही में रायपुर में हुई जनसभा में जिस जोश और ऊर्जा का संचार हुआ, उसे कायम रखने का प्रयास किया जाएगा। “युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी और जोश को दिशा देने के लिए हम गांव-गांव जाएंगे और सीधे जनता से संवाद करेंगे।”
वरिष्ठों का मार्गदर्शन भी अहम
बैज ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठनात्मक युवा नेतृत्व के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और मार्गदर्शन भी रणनीति का अभिन्न हिस्सा होगा।
सरकार को घेरेगी कांग्रेस
प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए बैज ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस खाद-बीज संकट, जंगलों की कटाई, और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।’