खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: “Shiva Book” ऑनलाइन सट्टा एप की नागपुर ब्रांच ध्वस्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

छुईखदान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से Shiva Book नामक ऑनलाइन सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर (महाराष्ट्र) में संचालित इसकी एक ब्रांच पर छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक किराए के फ्लैट में बैठकर एप के माध्यम से देशभर में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क चला रहे थे।

50,000 नकद,बैंक खातों में ₹2,28,727,कुल रकम: ₹2,78,727
25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप,26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 14 चेकबुक,4 Wi-Fi राउटर, 8 आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट,11 सिम कार्ड, 4 रजिस्टर,कुल अनुमानित संपत्ति: ₹7.5 लाख
प्रारंभिक जांच में आरोपियों के बैंक खातों से 20 करोड़ से अधिक का लेन-देन सामने आया है। इन बैंक खातों को सीज़ कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:

  1. क्षत्रपाल पटेल (21 वर्ष) – पलान्दुर, डोंगरगढ़
  2. निकुंज पन्ना (24 वर्ष) – किलकिला, बगीचा, जशपुर
  3. समीर बड़ा (22 वर्ष) – किलकिला, बगीचा, जशपुर
  4. धनंजय सिंह (34 वर्ष) – चिंगरीपारा, सुपेला, दुर्ग
  5. चंद्रशेखर अहिरवार (33 वर्ष) – शंकर नगर, सुपेला, दुर्ग
  6. डूमेश श्रीवास (21 वर्ष) – शारदा विद्यालय के पास,
    पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा जिले में अवैध सट्टा गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश के बाद छुईखदान थाना क्षेत्र में ऑनलाइन जुआ में संलिप्त एक आरोपी की पहचान की गई थी। जांच में पाया गया कि आरोपी Shiva Book नामक ऑनलाइन एप के माध्यम से जुआ खेल रहा था।
    तकनीकी विश्लेषण और साइबर निगरानी के आधार पर पता चला कि एप का एक प्रमुख संचालन केंद्र नागपुर (महाराष्ट्र) में स्थित है। पुलिस व साइबर टीम नागपुर भेजी गई, जहां एक फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
    आरोपी मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से एप चलाकर विभिन्न बैंक खातों और UPI आईडी के जरिए सट्टा का लेन-देन कर रहे थे।
    फरार आरोपी:
    वेदप्रकाश जोशी (निवासी – अण्डा, दुर्ग) एवं अन्य अज्ञात आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
    आगामी कार्यवाही:
    आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
    संलिप्त बैंक खातों व लेन-देन की विस्तृत जांच जारी
    एप के अन्य नेटवर्क की भी छानबीन जारी है