
रिपोर्टर: ओंकार शर्मा छुरा, गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक से बड़ी खबर आ रही है, जहां अकलवारा स्कूल के प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को मनमानी, परीक्षा परिणाम में हेराफेरी और छात्राओं से अनुचित व्यवहार के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है। नाराज पालकों और छात्रों ने स्कूल के गेट में ताला जड़कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। खबर मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई की गई। पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता ओंकार शर्मा, छुरा से।
अकलवारा स्कूल के बाहर मौजूद हूं जहां सुबह से ही भारी हंगामा देखने को मिला। छात्रों और पालकों ने मिलकर स्कूल गेट में ताला जड़ दिया और जे.पी. वर्मा को तत्काल हटाने की मांग की। आरोप है कि उन्होंने परीक्षा परिणामों में मनमानी की, और कुछ छात्राओं ने उनके ऊपर शारीरिक दुर्व्यवहार यानी ‘बेड टच’ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना की खबर मिलते ही छुरा तहसीलदार और बीईओ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद तत्काल जे.पी. वर्मा को प्रिंसिपल पद से हटाते हुए विद्यालय से भी हटा दिया गया। उनकी जगह सुरेश कुमार वर्मा को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन पालकों ने चेतावनी दी है कि यदि आगे उच्च स्तरीय कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
🎤 बाइट (K.L. मतावले, BEO, छुरा):
“हमने मौके पर पहुंचकर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। जे.पी. वर्मा को हटाकर सुरेश कुमार वर्मा को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। आगे जांच जारी है और यदि और तथ्य सामने आते हैं तो उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”