तुलसी गौतम बने प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष

राजनांदगांव | प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ की जिला इकाई की बैठक एवं निर्वाचन प्रक्रिया आज लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता अरुण कुमार तिवारी की देखरेख में संपन्न इस प्रक्रिया में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

चुनाव में सर्वसम्मति से तुलसी गौतम को राजनांदगांव जिला अध्यक्ष चुना गया। सौरभ ताम्रकार को जिला उपाध्यक्ष, कामेश्वर प्रसाद साहू को पुनः जिला सचिव, मयंक मेश्राम एवं अभिलाष देवांगन को सहसचिव तथा कोषाध्यक्ष के रूप में दायित्व अभिलाष देवांगन को सौंपा गया।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव संजय सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश साहू, कोषाध्यक्ष राजेश चौथवानी, सहसचिव जय सोनी, संगठन मंत्री शशिकांत देवांगन सहित मनीष सोनी, तुलाराम नंदनवार, महेश्वर साहू, रोशन पटेल, जितेंद्र बाघमारे, गोवर्धन सिन्हा, किशोर परमार, रुपेश जोशी और प्रवेश सारथी, धनंजय गेण्डरे, घनश्याम सारथी उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष लाल टोपी राजू सोनी ने जानकारी दी कि आगामी 15 अगस्त तक खैरागढ़, मोहला-मानपुर, दुर्ग और बालोद जिलों में भी जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। प्रदेश सचिव ने बताया कि जल्द ही प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।