रथ सप्तमी व बसंत पंचमी पर सूर्यदेव का पूजन, हल्दी-कुमकुम के साथ बांटी गई सुहाग सामग्री

भिलाई।
शहर के श्रद्धा सुमन साईबाबा हाउसिंग बोर्ड मंदिर में रथ सप्तमी एवं बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने विधि-विधान से सूर्यदेव का पूजन किया तथा हल्दी-कुमकुम लगाकर सुहाग सामग्री का वितरण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात महिलाओं ने भजन-कीर्तन, आरती एवं बसंत गीतों के माध्यम से पर्व का स्वागत किया। सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार सामग्री भेंट कर उनके सुखी वैवाहिक जीवन एवं पति की दीर्घायु की कामना की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंदिर समिति की अध्यक्ष भारती देशमुख एवं उषा क्षीरसागर ने कहा कि रथ सप्तमी भगवान सूर्य को समर्पित एक पावन पर्व है, जिसे माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इसे सूर्य जयंती, माघ सप्तमी एवं अचला सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन सूर्यदेव की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

इस अवसर पर वैशाली नगर विधायक की धर्मपत्नी रिचा सेन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन साईबाबा मंदिर समिति की सहभागिता के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर धार्मिक वातावरण को भक्तिमय बना दिया।