
छत्तीसगढ़।प्रदेश में किसानों को आ रही गंभीर कृषि समस्याओं को लेकर प्रदेश संरक्षक शिव शंकर ने रामविचार मंत्री के ओएसडी से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के किसान नकली खाद, बीज और कीटनाशकों की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी फसल और आर्थिक स्थिति दोनों प्रभावित हो रही हैं।
प्रदेश संरक्षक शिव शंकर ने चर्चा के दौरान कहा कि कई निजी कंपनियों द्वारा किसानों को नकली एवं अमानक कृषि उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसके कारण फसल उत्पादन घट रहा है और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्याप्त निगरानी और भौतिक सत्यापन के अभाव में ऐसे उत्पाद खुलेआम बाजार में बिक रहे हैं।
मुलाकात के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि आने वाले समय में खाद, बीज एवं कृषि दवाइयों का भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जाएगा, ताकि दोषी कंपनियों और विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा सके। शिव शंकर ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और उन्हें गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि शासन-प्रशासन के सहयोग से जल्द ही नकली खाद और बीज पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाएगा, जिससे किसानों का भरोसा व्यवस्था पर मजबूत होगा और कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
