
कोरबा।पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सच्चाई, निडरता और निष्पक्षता से अलग पहचान बनाने वाले सुनील कुमार भारद्वाज अब प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार से औपचारिक रूप से जुड़ गए हैं। उनके क्लब में शामिल होने पर प्रदेशभर के पत्रकारों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि सुनील कुमार भारद्वाज का पत्रकारिता में योगदान प्रेरणादायी रहा है। उन्होंने कहा — “सुनील भारद्वाज ने अपने लेखन और कार्यशैली से पत्रकारिता को नई दिशा दी है। उनके लिए खबरें केवल शब्द नहीं, बल्कि समाज का आईना हैं। उनकी निर्भीक सोच और सत्य के प्रति समर्पण ने उन्हें कोरबा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान दी है।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने अपने स्वागत संदेश में कहा कि सुनील कुमार भारद्वाज जैसे ऊर्जावान और जिम्मेदार पत्रकार के जुड़ने से संगठन को नई शक्ति, दिशा और ऊंचाई प्राप्त होगी। उनका अनुभव और निष्पक्ष दृष्टिकोण पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करेगा।
प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से संजय सोनी ने भारद्वाज का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि उनका निडर पत्रकारिता के प्रति समर्पण सभी पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएं
संपर्क: संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
(पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
मो. 93003 66627
