
राजनांदगांव।पत्रकारिता, धर्म और समाजसेवा के संगम से उभरे वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सोनी को उनके छोटे भाई एवं सहयोगी संजय सोनी ने कहा कि “महेंद्र सोनी सिर्फ एक पत्रकार नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्रोत हैं, जिन्होंने अपनी सादगी, निःस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति समर्पण से हजारों लोगों के दिलों में जगह बनाई है।”
उन्होंने बताया कि महेंद्र सोनी हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़े रहते हैं — “सुख में पीछे और दुख में सबसे आगे रहने वाले” व्यक्ति के रूप में उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की मदद को प्राथमिकता दी है। चाहे गरीब हो, असहाय हो या किसी कठिनाई में फंसा व्यक्ति, महेंद्र सोनी हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के निर्माण काल से लेकर अब तक उनके योगदान को अमूल्य बताते हुए संजय सोनी ने कहा कि वर्ष 2012 से 2023 तक अध्यक्ष पद पर रहते हुए महेंद्र सोनी ने संगठन को दिशा, दृष्टि और दृढ़ता प्रदान की। उनके नेतृत्व में क्लब ने पत्रकारों के हितों की रक्षा, समाजसेवा और निष्पक्ष पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में अपनाया।
संजय सोनी ने आगे कहा —“आप हमारे लिए सिर्फ वरिष्ठ नहीं, बल्कि जीवन के गुरु हैं। आपका स्नेह, आशीर्वाद और अनुभव हमें हमेशा सही दिशा दिखाता रहेगा।”
अंत में प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने अपने बड़े भाई को श्रद्धा और सम्मान के साथ नमन करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की सबसे बड़ी शक्ति है।
“हार्दिक अभिनंदन के साथ — प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार”
📞 संपर्क: संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (पंजीयन क्रमांक 6417)
मो. 93003 66627
