स्व. जवाहरलाल मानिकपुरी स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, युवाओं के साथ सीनियर सिटीजन ने भी दिखाया खेल जज़्बा

बिलासपुर, दिनांक 31 जनवरी 2026 को रेलवे परिक्षेत्र स्थित खो-खो मैदान में स्वर्गीय जवाहरलाल मानिकपुरी की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्साह, खेल भावना और सामाजिक समरसता के संदेश के साथ किया गया। इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन खिलाड़ियों ने भी मैदान में उतरकर खेल के प्रति अपने जुनून और ऊर्जा का परिचय दिया।

टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, विकाश सिंह, वार्ड क्रमांक 46 के पार्षद अब्दुल खान, पूर्व पार्षद अजय यादव सहित राकेश साहू और निरंजन नाथ, पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को अनुशासन, सौहार्द और भाईचारे का माध्यम बताया।

आयोजन समिति की ओर से दीपक कुमार मानिकपुरी, रंजन सिंघा, सुरेश मिश्रा, उत्तम दास, सुशील यादव, अभिषेक राज, रवि परयानी, सूर्य राव और विक्की निर्मलकर ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को खेल से जोड़ना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।

सीनियर सिटीजन की प्रेरणादायी भागीदारी
प्रतियोगिता में सीनियर सिटीजन खिलाड़ियों की भागीदारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उम्र को मात देते हुए जब वरिष्ठ खिलाड़ियों ने मैदान में उतरकर फुटबॉल खेला, तो युवाओं के लिए यह एक सशक्त संदेश बना कि खेल किसी आयु सीमा का मोहताज नहीं होता। उनकी सक्रिय सहभागिता ने यह सिद्ध किया कि नियमित खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है, बल्कि मानसिक स्फूर्ति और सामाजिक जुड़ाव भी मजबूत होता है।

खेल का सामाजिक और स्वास्थ्यगत महत्व
अतिथियों ने कहा कि फुटबॉल जैसे सामूहिक खेल टीम भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आपसी सहयोग को विकसित करते हैं। खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए सक्रिय और स्वस्थ जीवन का आधार बनते हैं।

स्वर्गीय जवाहरलाल मानिकपुरी की स्मृति में आयोजित यह फुटबॉल टूर्नामेंट खेल, स्वास्थ्य और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा है। आयोजन स्थल नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के सामने स्थित खो-खो मैदान, रेलवे बिलासपुर में आगामी फाइनल रोमांचक मुकाबलों के साथ यह प्रतियोगिता का समापन होगा।