श्याम भक्ति, आस्था और संकल्प की प्रतीक बनेगी चतुर्थ वार्षिक अर्जी निशान पद यात्रा

25 जनवरी को श्री श्याम मंदिर, चांपा से होगी शुभ शुरुआत

चांपा।श्याम प्रेमियों के लिए यह हर्ष और गौरव का विषय है कि श्री श्याम मित्र मंडल, चांपा के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ वार्षिक अर्जी निशान पद यात्रा इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ संपन्न होने जा रही है।

यह पावन पद यात्रा 25 जनवरी (रविवार) को प्रातः 7 बजे श्री श्याम मंदिर, चांपा से विधिवत पूजा-अर्चना एवं जयकारों के साथ प्रारंभ होगी। श्याम बाबा के दरबार में निशान लेकर निकले श्रद्धालु “हारे के सहारे… जय श्री श्याम” के उद्घोष के साथ भक्ति मार्ग पर अग्रसर होंगे।

29 जनवरी को भटली में होगा निशान अर्पण-

यह पद यात्रा चांपा से प्रारंभ होकर बमनिनीडीह, बिर्रा, हसोद, डबरा, सालेहोना, भुकता सहित विभिन्न ग्रामों और नगरों से गुजरते हुए 29 जनवरी (गुरुवार) को श्री श्याम बिहारी मंदिर, भटली पहुंचेगी। वहां श्रद्धालु श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पित कर समाज, प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि, शांति एवं कल्याण की कामना करेंगे।

प्रमुख रूप से शामिल होंगे ये श्याम भक्त-

इस अर्जी निशान पद यात्रा में श्याम भक्ति से ओतप्रोत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रमुख रूप से—
बिलासपुर से कमल मित्तल,
अकलतरा से यस अग्रवाल,
चांपा से लाला मोदी, संदीप मित्तल, अर्पण अग्रवाल, सिंघानिया, सोमिल, लड्डू अग्रवाल, अस्मित अग्रवाल सहित अनेक श्याम भक्त पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे।

भजन, सेवा और सहयोग का रहेगा अद्भुत संगम-

पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन, जयकारे, सेवा कार्य और आपसी सहयोग का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। विभिन्न स्थानों पर स्थानीय श्याम भक्तों द्वारा यात्रियों के लिए जलपान, विश्राम एवं सेवा की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जो श्याम भक्ति की सामाजिक एकता और समर्पण का प्रतीक होगी।

श्याम मित्र मंडल ने किया आह्वान-

श्री श्याम मित्र मंडल, चांपा ने समस्त श्याम प्रेमियों से इस पावन अर्जी निशान पद यात्रा में सहभागी बनने, सेवा कार्यों से जुड़ने और श्याम बाबा की कृपा प्राप्त करने का आह्वान किया है। यह पद यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, अनुशासन और सेवा भाव की जीवंत मिसाल है।

जय श्री श्याम — बाबा सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।