प्रेस रिपोर्टर क्लब कार्यालय का भव्य उद्घाटन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी के द्वारा आई-कार्ड व नियुक्ति पत्र वितरण, पत्रकार एकजुटता का सशक्त संदेश

बालोद।ग्राम पड़की भाट, जिला बालोद में प्रेस रिपोर्टर क्लब के कार्यालय उद्घाटन, पत्रकार सम्मान समारोह तथा आई-कार्ड एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक प्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष रूप से भव्य बना दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में जनहित, सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्ध पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना है, बल्कि समाज में जिम्मेदार और निर्भीक पत्रकारिता की भूमिका को भी सशक्त रूप से रेखांकित करता है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी, राजेश सतवानी एवं प्रदेश संरक्षक मनीष सोनी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की। वहीं बालोद इकाई के पदाधिकारी तरुण नाथ योगी, खिलावन चंद्राकर, मोहन निषाद, यशवंत निषाद एवं उत्तम साहू सहित सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और समन्वय से आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी के द्वारा नव-नियुक्त पत्रकारों को आई-कार्ड एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे संगठनात्मक मजबूती के साथ पत्रकारों में उत्साह और जिम्मेदारी की भावना और अधिक प्रबल हुई।

आयोजन में वक्ताओं ने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने और समाज की आवाज को सशक्त मंच देने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। यह कार्यक्रम संगठन की एकजुटता, अनुशासन और भविष्य की स्पष्ट दिशा का प्रतीक बनकर उभरा है।

निश्चित रूप से ग्राम पड़की भाट में आयोजित यह कार्यक्रम पत्रकार सम्मान, संगठन विस्तार और पत्रकार हितों की रक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायी और महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।