मुख्यमंत्री से संवाद कर दुर्ग जिला अध्यक्ष ने उठाए पत्रकार हित, सुरक्षा व अधिकारों के मुद्दे

दुर्ग। प्रेस रिपोर्टर क्लब के दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर पत्रकारों के हित, सुरक्षा एवं अधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की जमीनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया।

मुलाकात के अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर संगठन की ओर से सम्मान व्यक्त किया। गोपाल निर्मलकर वर्तमान में राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल दुर्ग जिले में प्रेस रिपोर्टर क्लब का नेतृत्व कर रहे हैं और संगठन को निरंतर सक्रियता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

इस संवाद को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने गोपाल निर्मलकर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला अध्यक्ष का यह प्रयास प्रेस रिपोर्टर क्लब की वैचारिक मजबूती को दर्शाता है और राज्य स्तर पर पत्रकार हितों को लेकर प्रभावी संवाद की दिशा में एक सार्थक कदम है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे प्रयासों से पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों की आवाज़ और अधिक सशक्त होगी तथा संगठन की भूमिका राज्य स्तर पर और मजबूत होगी।