



स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति के सतत प्रयास से गांवों और शहरों में बढ़ी हरियाली व जागरूकता
भिलाई/दुर्ग/राजनांदगांव:
“हरा-भरा स्वच्छ छत्तीसगढ़” के उद्देश्य को साकार करने के लिए स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ ने लगातार 141वें सप्ताह भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई। समिति के संरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख और संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में यह अभियान ग्राम नवागांव (पुरदा) दुर्ग और शिव हनुमान मंदिर परिसर, सेक्टर-6, भिलाई नगर में वृहद स्तर पर आयोजित हुआ।
ग्राम नवागांव (पुरदा) में प्रभारी हेमेंद्र साहू के नेतृत्व में समिति की टीम ने तालाब पार एवं आसपास की साफ-सफाई की। सूखे पत्ते, झिल्ली, साबुन रेपर, दातौन आदि अपशिष्टों को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। साथ ही, तालाब में नहाने आए लोगों को संदेश दिया गया — “खुले में शौच न करें, न करने दें, न करवाएं — स्वच्छता ही स्वास्थ्य का पहला आधार है।”
भिलाई के शिव हनुमान मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों ने अनावश्यक खरपतवार, झिल्ली, सूखे पत्तों व कचरे की सफाई कर स्वच्छ वातावरण तैयार किया। पूर्व में लगाए गए पौधों की देखरेख और सिंचाई कर हरियाली को सहेजने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम के दौरान नारे और स्लोगनों के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति, जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के लिए प्रेरित किया गया। प्रमुख नारे थे —
“जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ”
“जल है तो बल है”
“जल ही जीवन धारा है, जिसने हमें संवारा है”
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने इस अवसर पर कहा — “हमारी समिति का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि जनमानस में पर्यावरण और जल संरक्षण की स्थायी चेतना जगाना है। समाज के हर वर्ग को इस अभियान से जुड़ना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ स्वच्छ और हरित राज्य के रूप में उदाहरण बने।”
ग्राम प्रभारी हेमेंद्र साहू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल जी की अपील का असर अब जन-जन तक पहुँच रहा है। कई स्थानों पर सरकारी विभाग और नागरिक समाज भी इस अभियान को सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा —
“जब प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण की जिम्मेदारी स्वयं उठाएगा, तभी हमारा लक्ष्य पूर्ण होगा।”
इस अवसर पर समिति के संयुक्त सचिव सुरेंद्र साहू, सरोज टहनगुरिया, श्वेता जैन, निकिता जयेश शिंगणे, चितरंजन दुर्गा देशमुख, टेटे, महेंद्र यादव, दाऊ लाल बघेल, उमेद साहू, भानु सिंह साहू, मधु कुमार देशमुख, भागीरथी सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
