

बिलासपुर।मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कश्यप के दिशा-निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश एवं जिला स्तर पर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 10 दिसंबर को संस्थान का स्थापना दिवस पूरे उत्साह और एकता के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कश्यप ने सभी प्रदेश एवं जिला इकाइयों को आदेशित किया है कि —“मानवाधिकार सहायता संस्थान का स्थापना दिवस न्याय, समानता और मानवता के सिद्धांतों के प्रति समर्पण का प्रतीक है। सभी पदाधिकारी योजनाबद्ध रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर शीघ्र अवगत कराएं।”
जिला बिलासपुर इकाई की बैठक में प्रदेश एवं जिला के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें —राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमार राज कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुखनंदन साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश वैष्णव, प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) मंजुला प्रहरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी गौतम बाल बोंद्रे, जिला अध्यक्ष गोपालु पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं हीरो देव सोनवानी, जिला चेयरमैन विजय कुमार प्रजापति, जिला संगठन मंत्री धर्मेश बंजारे, जिला सचिव सत्येंद्र गढ़वाल, जिला जांच मंत्री ओम पटेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ सचिव शत्रुघ्न खरे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्षा शैलजा जूलियस, संगठन सचिव अशोकी और नीतू सिंह, तथा जयप्रकाश सिंगरौली मोचकी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बैठक में सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि 10 दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस पर मानवाधिकारों की रक्षा, जन-जागरूकता और सामाजिक न्याय के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा।
