प्रेस रिपोर्टर क्लब कांकेर इकाई का गठन — निष्पक्ष पत्रकारिता के नए संकल्प के साथ

कांकेर।प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के राज्यव्यापी विस्तार अभियान के तहत आज कांकेर जिले में प्रेस रिपोर्टर क्लब कांकेर इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।

चयनित पदाधिकारी इस प्रकार हैं —अध्यक्ष: सुभाष विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष: बसंत कुमार प्रधान,सचिव: तेजमल नाग,सह सचिव: मनमीत सिंह,कोषाध्यक्ष: मोहन प्रसाद मिश्रा,जिला कार्यकारिणी सदस्य: विक्रम सिंह ठाकुर, चंद्र मोहन शर्मा को चयन किया गया।

गठन अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने नवगठित इकाई को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा — “पत्रकारिता समाज का आईना है। क्लब का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट कर निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को मजबूत बनाना है।”

इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम बालबोंदरे ने भी सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा —प्रेस रिपोर्टर क्लब हर सदस्य के हितों की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहेगा।

कांकेर जिले में इकाई के गठन से पत्रकारों में नई ऊर्जा, एकता और संगठन की भावना का संचार हुआ है। प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपनी इकाइयों का विस्तार कर पत्रकारिता को सशक्त दिशा दे रहा है।