साल्हेवारा (खैरगढ़-छुईखदान-गंडई):
ग्राम साल्हेवारा में 26 जुलाई से शुरू हुए श्री शिवमहापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ हुआ। यह सात दिवसीय आयोजन प्रतिदिन विविध धार्मिक अनुष्ठानों और कथाओं के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान कर रहा है।
पार्थिव एवं रुद्राक्ष शिवलिंग का अभिषेक
हर दिन प्रातः 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग तथा रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग का वैदिक विधि से अभिषेक आचार्यगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हो रहा है। मंत्रोच्चार, शंखध्वनि और भक्तों के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
शिवमहापुराण कथा और आध्यात्मिक प्रवचन
श्री शिवमहापुराण कथा का वाचन पं. ध्रुव नारायण शुक्ला (बेमेतरा) द्वारा किया जा रहा है।
प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आध्यात्मिक प्रवचन पं. मनहरण प्रसाद तिवारी जी द्वारा दिया जा रहा है, जिसमें वे शिवतत्व, भक्ति और धर्म के गूढ़ रहस्यों को सरल शब्दों में समझा रहे हैं।
रामकथा का मधुर संगीतमय वाचन
प्रत्येक दिन शाम 4 से 6 बजे तक पं. सूरज उपाध्याय जी (सहसपुर) के श्रीमुख से रामकथा का संगीतमय वाचन किया जा रहा है, जिसे बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धापूर्वक सुन रहे हैं।
रुद्राक्ष वितरण – विश्राम दिवस पर
आयोजन के अंतिम दिन, विश्राम दिवस पर समस्त श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा, जिससे यह आयोजन भक्तों के लिए स्मरणीय बन जाएगा।
वैदिक आचार्यगण की गरिमामयी उपस्थिति
पूरे अनुष्ठान में पं. रविन्द्र तिवारी ‘खारा’, पं. शंकर पांडे, पं. दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित अन्य वैदिक विद्वानों की उपस्थिति आयोजन को धार्मिक गरिमा प्रदान कर रही है।
सहयोग और आयोजन समिति
इस पावन आयोजन में ग्रामवासियों का उत्साह और सहयोग सराहनीय रहा है।
विशेष सहयोगी:
मनोज अग्रवाल, सरपंच दशरथ पटेल, मोहित रजक, रविन्द्र शर्मा, नोहर सोनवानी, दिनेश अग्रवाल, महावीर मरकाम, प्रेम जंघेल, आशीष शर्मा, दिलीप शुक्ला, मोहन श्रीवास सहित समस्त ग्रामजन श्रद्धा से जुटे हुए हैं।
