सरपंच ने जारी किया फर्जी पट्टा ?पूर्व सरपंच ने की एफआईआर कराने की मांग

शशिकांत सनसनी

सरपंच ने जारी किया फर्जी पट्टा ?

पूर्व सरपंच ने की एफआईआर कराने की मांग

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत

टेड़ेसरा की पूर्व सरपंच श्रीमती दानी साहू ने वर्तमान सरपंच खिलेश्वर साहू के खिलाफ अपने (दानी साहू) के नाम से फर्जी आबादी पट्टा प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत की है। कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने सविस्तार जानकारी देते हुए आरोपी सरपंच के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की।

शिकायतकर्ती श्रीमती दानी साहू पति देवलाल साहू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत टेड़ेसरा ने बताया कि वर्तमान सरपंच खिलेश्वर साहू ग्राम टेड़ेसरा द्वारा दुर्भावनावश संदर्भित

पट्टा की कापी को पूरे पंचायत क्षेत्र में वितरित कर मेरी सामाजिक व राजनैतिक छवि को धूमिल करने का कार्य किया गया है। इससे मुझे मानसिक रूप से आहत होना पड़ रहा है। फर्जी पट्टा को जारी करने के दिनांक से सरपंच पद पर नहीं थी। मेरा शपथ ग्रहण 11 फरवरी 2020 को हुआ था। इस प्रकार संदर्भित पट्टा शत्रुराम पिता रामाधीन के नाम से वर्तमान पदस्थ सरपंच खिलेश्वर साहू द्वारा साजिशपूर्वक फर्जी पट्टा बनाकर प्रचारित कराया गया है। वर्तमान सरपंच खिलेश्वर साहू के द्वारा अपने कार्यकाल में मेरे कार्यकाल की तारीख अंकित कर पट्टा जारी किया जाना जांच के घेरे में है। इस प्रकार

के वर्तमान पदस्थ सरपंच खिलेश्वर साहू ग्राम पंचायत टेड़ेसरा द्वारा किए गए मेरे खिलाफ दुष्प्रचार के कारण मेरे समर्थकों में काफी रोष व्याप्त है तथा ग्राम टेड़ेसरा में लोगों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। अतः त्वरित जांच कार्यवाही कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने के दौरान मनोज साहू, रमाकांत बंजारे, महेश साहू आदि ग्रामीण उपस्थित थे