

छात्राओं से छेड़छाड़, रिजल्ट में हेराफेरी… गढ़ियाबंद के स्कूल में बवाल, प्रिंसिपल पर POCSO और SC/ST एक्ट में FIR
विशेष संवाददाता गरियाबंद/छुरा छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले के अकलवारा हाई स्कूल में पदस्थ प्रिंसिपल जी.पी. वर्मा को छुरा पुलिस ने गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया है। छात्राओं ने उन पर बेड टच और अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। यही नहीं, कक्षा 11वीं के परीक्षा परिणामों में जानबूझकर गड़बड़ी कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का भी आरोप है।
🧑🎓 छात्राओं ने खोली ‘गुरुजी’ की पोल
5 जुलाई को स्कूल के छात्र-छात्राओं और उनके पालकों ने स्कूल गेट में ताला जड़कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि फिंगेश्वर निवासी जी.पी. वर्मा, जो स्कूल के प्रिंसिपल हैं, लड़कियों के साथ बदसलूकी करते हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते हैं।
📄 परीक्षा परिणाम में भी पक्षपात
केवल छेड़छाड़ ही नहीं, वर्मा पर परीक्षा परिणामों में हेराफेरी कर पास हुए छात्रों को जानबूझकर फेल करने और जातिगत भेदभाव बरतने का भी आरोप है।
👮 पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
छात्राओं के बयान और सबूतों के आधार पर छुरा पुलिस ने POCSO एक्ट व SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
🗣️ पुलिस का बयान
इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर ने बताया:
> “प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। मामले की जांच गहराई से जारी है।”
जहाँ एक ओर स्कूलों को बच्चों का भविष्य सँवारने का केंद्र माना जाता है, वहीं ऐसे शिक्षक इस व्यवस्था को कलंकित कर रहे हैं। सवाल ये है कि क्या अब स्कूल भी सुरक्षित बचे हैं?