
ग्राम पंचायत बाटगांव में वृक्षारोपण अभियान, 1400 पौधे लगाकर 5.50 एकड़ में नर्सरी की स्थापना
बाटगांव। ग्राम पंचायत बाटगांव में सरपंच आशा यदु के नेतृत्व में दिनांक 14 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए 1400 पौधों का वृक्षारोपण कर 5.50 एकड़ भूमि में नर्सरी की स्थापना की गई। इस कार्यक्रम के तहत 900 नग आंवला, 400 नग जामुन तथा 100 नग गुलमोहर के पौधे रोपित किए गए।
इस विशेष कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मान. किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, सभापति विनोद किरण बारले, जनपद सदस्य अश्वनी मुकेश साहू, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, भाजपा महामंत्री ललित, उपसरपंच योगेश वर्मा, पंच संतोष साहू, ललित यादव, लक्ष्मीनारायण गौतम, प्रमोद वर्मा, श्रीमती गिरजा साहू, कुसुम साहू, मीना यादव, आशा शान, वेद बाई वर्मा, पेमिन यादव एवं खेमिन वर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की और आम जन से अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की अपील की।