मैनपाट के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उल्टा पानी के चमत्कार को बताया रोमांचक, पर्यटकों से यहां आने की अपील

मैनपाट के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

उल्टा पानी के चमत्कार को बताया रोमांचक, पर्यटकों से यहां आने की अपील

रायपुर।
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मैनपाट के “उल्टा पानी” स्थल को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने इस स्थान का दौरा कर वहां बहते उल्टे पानी का चमत्कार स्वयं अनुभव किया और इसे अपने जीवन का अनोखा अनुभव बताया।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर मैनपाट के भ्रमण का वीडियो साझा करते हुए लिखा:

“यह मेरे जीवन का पहला अनुभव था, जब पानी को उल्टी दिशा में बहते देखा। हमने कागज की नाव बहाकर भी देखा, जो नीचे से ऊपर की ओर चली गई। गाड़ी को न्यूट्रल गियर में छोड़ने पर वह भी ऊपर की ओर सरकने लगी।”

उन्होंने इसे “प्राकृतिक चमत्कार” करार देते हुए लिखा,

“छत्तीसगढ़ सचमुच अद्वितीय है — न केवल प्राकृतिक सौंदर्य बल्कि प्रकृति के चमत्कारों से भी भरपूर। पर्यटकों से अनुरोध है कि एक बार जरूर इस स्थल पर आएं और इस अद्भुत रहस्य को देखें।”

सरकार के प्रयासों की तारीफ, पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर

मीडिया से चर्चा में चौहान ने कहा,

“छत्तीसगढ़ सरकार इस स्थल को विकसित करने में लगी है। राज्य सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है, विशेषकर पर्यटन के क्षेत्र में, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।”

‘लखपति दीदी’ अभियान चलाने की घोषणा
उल्टा पानी भ्रमण के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘लखपति दीदी’ अभियान को छत्तीसगढ़ में और मजबूती से चलाएगी।

“हम चाहते हैं कि किसी महिला को हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े। महिलाएं मेहनत से आजीविका चला रही हैं, और केंद्र सरकार उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।”
‘मोर आवास मोर अधिकार’ पर दिया आश्वासन
केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की मोर आवास मोर अधिकार योजना की सराहना करते हुए कहा कि
“2018 की सूची में शामिल सभी पात्रों को मकान मिल चुका है। आगे सर्वे के माध्यम से नए पात्रों को भी मकान देने की प्रक्रिया जारी रहेगी। छत्तीसगढ़ के हर गरीब को छत मिले, इसके लिए केंद्र सरकार भी प्रतिबद्ध है।”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह यात्रा न केवल छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक धरोहरों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि पर्यटन और महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाएं अब ज़मीन पर तेजी से उतर रही हैं।