फॉरेस्ट नाका रेंगाखार में आबकारी ने दी दबिश अवैध शराब, नगदी व वाहन समेत दो गिरफ्तार

साल्हेवारा – ग्राम रेंगाखार के फॉरेस्ट नाका के पास रविवार को साल्हेवारा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर रहे अंग्रेजी और देशी शराब की खेप जप्त की है। जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक कुलेश्वर साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आल्टो कार क्रं. सीजी 04 बी 7285 को रुकवाया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।

तलाशी के दौरान वाहन से 80 पौवा जम्मू व्हीस्की और 20 पौवा देशी शोले शराब यानी कुल 18 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। जप्त शराब की बाजार कीमत लगभग 11,200 रुपये बताई गई

है। पुलिस ने आरोपी शंभू जायसवाल उर्फ बिहारी 48 वर्ष निवासी टिकरीपारा, छुईखदान और भूपेश भांडेकर 27 वर्ष निवासी परसुली, जिला बालोद को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से 18,000 रुपये नगद, एक कीपैड मोबाइल, एक वीवो टच मोबाइल और वाहन

भी जप्त किया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक कुलेश्वर साहू, आरक्षक भुवन पोर्ते, परमानंद नारंग, संजय दिवाकर, मनोज कंवर तथा गवाह भूपेन्द्र वर्मा और नितेश अर्जुनवार शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।