आमगांव स्कूल में मनाया गया बसंत उत्सव

साल्हेवारा–शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमगांव,साल्हेवारा में विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान पाठिका श्रीमती जामवती रोडेस्कर द्वारा माता सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सभी बच्चों के द्वारा माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
। विद्यार्थियों ने पूजा अर्चना कर बसंत ऋतु का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, भक्ति गीत, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं,
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवकरण सेन द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। शिक्षक सेन ने अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या, सृजनात्मकता एवं संस्कारों का प्रतीक है। शिक्षक नरेश कुमार चंदेल ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, परिश्रम एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में शिक्षकगण, एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में माँ सरस्वती का प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।