संविधान हमारा अभिमान, इसकी रक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी — त्रिलोक चंद्र श्रीवास

बेलतरा।बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैमा नागोई में 77वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक तथा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-3 के मार्गदर्शक त्रिलोक चंद्र श्रीवास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा, लिखित और व्यापक संविधान है, जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों, कर्तव्यों और हितों की रक्षा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि हमारा अभिमान है और इसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

उन्होंने महापुरुषों के बलिदानों को स्मरण करते हुए कहा कि जिन संघर्षों और त्यागों के माध्यम से देश को आजादी मिली और भारत गणतंत्र बना, उसे हर नागरिक को सदैव याद रखना चाहिए। संविधान में निहित मूल्यों का पालन ही देश को मजबूत और एकजुट बनाए रख सकता है।

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि फते लाल सूर्यवंशी, उपसरपंच संजय पांडे, अशोक शास्त्री, कांग्रेस नेता आयुष सिंह, राज कौशल श्रीवास्तव, लोकप्रकाश दिवाकर, सुरेश लश्कर, हेमलाल यादव, रामचंद्र यादव, सतीश श्रीवास, प्राचार्य कश्यप, माखन धुरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था और संविधान के प्रति सम्मान प्रकट किया।