एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

दमोह/बैहर: एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के प्रांगण में पंचायत स्तरीय गणतंत्र दिवस का पावन पर्व राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक छटा के बीच गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य अनुपमा नेताम के कर-कमलों द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात प्रभातफेरी निकाली गई, जिसने प्रज्ञादीप बुद्ध विहार, डॉ. आम्बेडकर प्रतिमा, लालचौक, प्राथमिक सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत भवन में ध्वज वंदन एवं ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया।

कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं पेसा वन अधिनियम के सदस्य माननीय भगतसिंह नेताम ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, जिससे हम समृद्ध और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।

बच्चों का उत्साहवर्धन

विशिष्ट अतिथि यशोदा धुर्वे ने स्कूली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रत्येक टीम को 250-250 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं, जनपद सदस्य बिपत राठौर ने पंचायत द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।

सम्मान की रही धूम

शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्यक्रम सराहनीय रहा। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा अम्पायड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गये। दिल्ली क्राइम टीम से राजेश ताम्रकार द्वारा विद्यालय के 21 शिक्षकों को ‘योद्धा सम्मान’ के अंतर्गत मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, कक्षा 5वीं से 12वीं तक सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

स्वच्छता का अनूठा संदेश

सामाजिक सरोकार निभाते हुए रवि किराना प्रतिष्ठान के संतराम राहंगडाले द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए आधा किलो वाशिंग पाउडर के पैकेट निःशुल्क वितरित किए गए।

झांकियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
प्रेरणा अंग्रेजी स्कूल एवं इंग्लिश फाऊंडेशन स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई थीं। वहीं मंचीय कार्यक्रम में प्राथमिक एवं एकी.शा.उ.मा.वि. के बच्चों द्वारा विविध थीम पर आकर्षक और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे ‘धरती करे पुकार’, ‘आया रे तूफान’, ‘मेरे देश की बेटियाँ’, ऑपरेशन सिंदूर जैसी थीम पर आधारित देशभक्ति प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमुदाय को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया। शालाओं और पंचायत में मिष्ठान वितरण के साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को सुरुचिपूर्ण भोजन परोसा गया।

अतिथियों की उपस्थिति

मंच पर अतिथि के रूप में रति नायक, तेजलाल उके, उपसरपंच अरविंद बंजारा एवं पंचगण सर्वश्रीमती वंदना भेलावे, देवकी भांषत, राधिका नेताम, बिस्तोबाई, ललिता धुर्वे, सोनारिन परतें, अनुपमा धुर्वे, शशि नायक उपस्थित रहे।

अध्यक्षीय आभार

विद्यालय के प्राचार्य के.एस. छेदाम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वीर शहीदों को स्मरण करते हुए सभी अतिथियों और जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल और सफल मंच संचालन एस.आर. उके, बी.आर. बिसेन एवं सुनीता श्यामकुंवर चौरे द्वारा बारी-बारी से किया गया।

शिक्षकों का सराहनीय योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक सर्वश्री डी. के. खैरवार, सी. एल. बघेल, चन्द्रकांत नंदनवन, प्रेमलता बिसेन, एन. के. जैन, एच. के. नेवारे, शांता नेवारे, जसिन्ता खलको, सुषमा धारने, उमादेवी राठौर, अनीता कालबेले, वन्द्रा मेश्राम, ममता वाहने, जे. के. डाहटे, जे. पी. चिखले, मीना बिसेन, निरंजन यादव, राजकुमार यादव, महेश बढमे, नितिन भगत, सी. के. नागवंशी, पूजा क्षीरसागर, ज्योति ठाकुर, रामसिंह धुर्वे, श्याम लिल्हारे, रवि कावरे, हिरवाने जी, शीला भगत, पूजा सोनी एवं पूर्वजा पटले, माखन मंथान का अत्यंत सराहनीय एवं सक्रिय योगदान रहा।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।