गणतंत्र दिवस पर प्रेस रिपोर्टर क्लब में गरिमामय ध्वजारोहण, संविधान और लोकतंत्र के प्रति जताई गई प्रतिबद्धता

राजनांदगांव।देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब द्वारा राजनांदगांव स्थित क्लब कार्यालय में गरिमामय एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संविधान, लोकतंत्र तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति सामूहिक आस्था प्रकट की गई।

ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश संरक्षक दुष्यंत दास, प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी, संयोजक राजू सोनी (लाल टोपी), प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चौथवानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी तुलसी गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री शशि देवांगन, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष रुपेश जोशी, दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, प्रदेश संरक्षक दिलीप शुक्ला, प्रदेश संरक्षण शिव शंकर, मनीष सोनी, अधिवक्ता मोनिश तिवारी सहित क्लब के अनेक पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी हमें संविधान के मूल आदर्शों—स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व—को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। साथ ही पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारी पर बल देते हुए सत्य, निष्पक्षता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों, प्रेस रिपोर्टर क्लब के पदाधिकारियों, जिला एवं प्रदेश इकाइयों तथा सभी पत्रकार साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब पत्रकारों की आवाज़ को मजबूती देने, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और जनसमस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावी रूप से पहुँचाने के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

उल्लेखनीय है कि देश के चौथे स्थान पर स्थापित प्रेस रिपोर्टर क्लब कार्यालय में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह विशेष उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प लिया तथा आपसी सौहार्द के साथ समारोह का समापन किया गया।