
बालोद जिले के वरिष्ठ पत्रकार खिलावन चंद्राकर को छत्तीसगढ़ प्रेस रिपोर्टर क्लब का मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया है।
खिलावन चंद्राकर को पत्रकारिता जगत में एक ऐसे नाम के रूप में जाना जाता है, जिन्हें हर चुनौतीपूर्ण कार्य में “चाणक्य रूपी रणनीतिकार” माना जाता है।
उनकी रणनीतिक सोच, काम करने की विशिष्ट शैली, सशक्त लेखनी, प्रभावशाली समाचार-स्क्रिप्ट और विजुअल प्रस्तुति का तरीका—छत्तीसगढ़ में गिने-चुने पत्रकारों में ही देखने को मिलता है।
ऐसे अनुभवी और दूरदर्शी पत्रकार का प्रेस रिपोर्टर क्लब से जुड़ना संगठन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बालोद जिले से यह घोषणा करते हुए कहा कि
“खिलावन चंद्राकर जैसे रणनीतिक पत्रकार के जुड़ने से प्रेस रिपोर्टर क्लब का कद छत्तीसगढ़ में और ऊँचा होगा। हम दोनों मिलकर संगठन को प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे।”
प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक की यह जोड़ी आने वाले समय में संगठित प्रयासों के साथ राष्ट्रीय प्रेस रिपोर्टर क्लब के गठन की दिशा में कार्य करेगी।
इस महत्वपूर्ण घोषणा के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि
“आज मुझे अत्यंत प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति हो रही है कि प्रेस रिपोर्टर क्लब के मुख्य संरक्षक पद पर एक सशक्त, दूरदर्शी और अनुभवी पत्रकार की घोषणा कर रहा हूँ।”
