पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल ने बच्चों संग खुशियां बांटी, वार्ड को मिली नई सुविधाएं

बिलासपुर। वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर के पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल ने अपना जन्मदिवस सामाजिक सरोकार और जनसेवा के साथ मनाते हुए क्षेत्रवासियों को कई विकासात्मक और मानवीय सौगातें दीं। इस अवसर पर प्राथमिक शाला गणेश नगर में स्कूली बच्चों के साथ केक काटा गया एवं बच्चों को केक वितरित कर उनके साथ खुशियां साझा की गईं।

विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक एवं शिक्षकगणों ने पार्षद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। बच्चों के चेहरों पर खुशी देख पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे भविष्य बदला जा सकता है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने, माता-पिता एवं गुरुजनों का सदैव सम्मान करने तथा उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विद्यालय परिवार एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जन्मदिवस के अवसर पर पार्षद द्वारा वार्ड कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यालय के माध्यम से वार्ड के नागरिकों को किसी भी समस्या, शिकायत या सुझाव के समाधान हेतु सीधे अपनी बात रखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल ने वार्ड में जरूरतमंदों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसे तत्काल प्रभाव से वार्ड कार्यालय में रखा गया है। आवश्यकता पड़ने पर कोई भी नागरिक इसका उपयोग कर सकता है। इसके अतिरिक्त मरीजों के लिए एक आधुनिक बेड भी अलग से उपलब्ध कराया गया है, जिसे कार्य उपरांत पुनः कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा।

सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनवर बक्शी मार्ग पर दुर्घटना संभावित मोड़ पर रिफ्लेक्ट मिरर का अनावरण भी किया गया, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।

इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने वार्ड में कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सड़क, नाली, बिजली व्यवस्था, राशन कार्ड, मुखिया परिवर्तन, रोड निर्माण एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने में पार्षद की भूमिका सराहनीय रही है। नागरिकों ने आगे भी इसी तरह वार्ड के सर्वांगीण विकास की अपेक्षा जताई।