
रायपुर।प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश संरक्षक रजनीकांत चित्रवरकर निर्भीक, निष्पक्ष और सिद्धांतनिष्ठ पत्रकारिता के ऐसे सशक्त प्रतीक हैं, जिन्होंने अपनी बेबाक लेखनी, स्पष्ट विचारधारा और दृढ़ व्यक्तित्व के बल पर पत्रकारिता जगत में विशिष्ट पहचान स्थापित की है। उनकी पत्रकारिता न केवल सत्ता और व्यवस्था से सवाल करने का साहस रखती है, बल्कि जनहित को सर्वोपरि मानने वाली प्रतिबद्ध सोच का प्रतिनिधित्व भी करती है।
मीडिया जगत के साथ-साथ व्यापारिक क्षेत्र में भी रजनीकांत चित्रवरकर ने ईमानदारी, परिश्रम और पारदर्शिता के बल पर अपना सशक्त स्थान बनाया है। उनका जीवन अनुभव और कार्यशैली पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।
प्रदेश के सबसे बड़े और सशक्त पत्रकार संगठन के रूप में उभर रहे प्रेस रिपोर्टर क्लब के निर्माण, विस्तार और सुदृढ़ीकरण में उनकी भूमिका निर्णायक रही है। संगठन की नींव मजबूत करने से लेकर उसे प्रदेशव्यापी पहचान दिलाने तक, उनके मार्गदर्शन, मीडिया मैनेजमेंट और रणनीतिक प्रचार-प्रसार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विशेष रूप से विगत चार महीनों में प्रेस रिपोर्टर क्लब ने जिस तीव्र गति से पूरे राज्य में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई है, वह प्रदेश संरक्षक की दूरदर्शी सोच, सतत प्रयासों और मजबूत आंतरिक संगठनात्मक प्रबंधन का प्रत्यक्ष परिणाम है। पर्दे के पीछे रहकर संगठन को दिशा देने का उनका कार्य आज प्रेस रिपोर्टर क्लब को एक संगठित, सशक्त और प्रभावी मंच के रूप में स्थापित कर चुका है।
आगामी समय में रजनीकांत चित्रवरकर पत्रकारिता के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण और साहसिक पहल करने की तैयारी में हैं, जिससे संगठन के सदस्यों को अनुभव, संरक्षण और सशक्त नेतृत्व का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने प्रदेश संरक्षक के अमूल्य योगदान, निस्वार्थ सेवा और संगठन के प्रति समर्पण के लिए सह-सम्मान एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन संगठन के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
