सब्जी बाजार में आवारा मवेशियों का आतंक, दुकानदार और ग्राहक बेहाल

बिलासपुर। शहर के प्रमुख सब्जी बाजारों में आवारा गायों और बैलों की बढ़ती संख्या आमजन के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। सुबह से शाम तक बाजार परिसर में खुलेआम घूमते मवेशियों के कारण न केवल अव्यवस्था फैल रही है, बल्कि दुकानदारों और ग्राहकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मवेशी अक्सर ठेलों और दुकानों पर चढ़कर सब्जियां खा जाते हैं या रौंद देते हैं, जिससे उन्हें प्रतिदिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार उन्हें मवेशियों को भगाने में ही समय और ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है। विक्रेताओं ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है।

ग्राहकों में भी इस स्थिति को लेकर गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। बाजार में खरीदारी के दौरान अचानक मवेशियों के आ जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल के दिनों में कुछ लोगों के चोटिल होने की शिकायतें भी सामने आई हैं।

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा मवेशियों की समस्या पर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि बाजार व्यवस्था सुचारु हो सके और आमजन को राहत मिल सके। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।