महिला चैम्बर और आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के बीच एमओयू

महिला उद्यमिता और छात्रों के कौशल विकास को मिलेगा नया आयाम

महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने और छात्रों के कौशल उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ और आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, रायपुर के बीच एक अहम समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू 11 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।

इस समझौते का उद्देश्य महिलाओं के उद्यमिता विकास, छात्रों को लाइफ स्किल एवं व्यापारिक दक्षता से जोड़ना तथा भविष्य में संयुक्त कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक सहयोग को मजबूत करना है। महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रदेश अध्यक्षा डॉ. इला गुप्ता ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी।

कार्यक्रम में महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से प्रदेश अध्यक्षा डॉ. इला गुप्ता, कोषाध्यक्ष नम्रता श्रीकांत अग्रवाल, कंसल्टेंट आभा मिश्रा तथा संरक्षक मीनाक्षी टूटेजा उपस्थित रहीं। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डॉ. शिव दयाल पांडे, रजिस्ट्रार डॉ. मनीष उपाध्याय एवं प्रबंधन संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. आर्ची दुबे सहित समस्त प्रबंधन विभाग के सदस्य मौजूद रहे।

इस एमओयू के अंतर्गत महिलाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण, कौशल विकास, जागरूकता कार्यक्रम और व्यवसायिक परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही छात्रों को उद्योग आधारित एक्सपोजर, मेंटरशिप, स्टार्टअप मार्गदर्शन, लाइव प्रोजेक्ट्स, शोध कार्य, कार्यशालाएं और वास्तविक क्षेत्रीय अनुभव प्राप्त होंगे।

इसके माध्यम से ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता, बाजार की समझ और व्यवसाय विस्तार हेतु विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा। भविष्य में दोनों संस्थान संयुक्त सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, प्रशिक्षण शिविर, स्टार्टअप इनक्यूबेशन गतिविधियां और दीर्घकालिक परियोजनाओं का संचालन करेंगे।

यह साझेदारी छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता विकास और युवाओं के कौशल निर्माण की दिशा में एक मजबूत और स्थायी सकारात्मक प्रभाव डालने वाली मानी जा रही है।