यूनिवर्सिटी के लिए खेलने गई छात्रा को परीक्षा में फेल किया गया, NSUI ने जताया विरोध

रिपोर्टर – शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को विश्वविद्यालयीन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना भारी पड़ गया। प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने के आधार पर उसे गणित विषय में अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया है, जबकि उसने प्रोजेक्ट कार्य समय पर जमा कर दिया था।
छात्रा का चयन दुर्ग विश्वविद्यालय की ओर से हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए हुआ था। 24 फरवरी से वह कैंप में शामिल हुई थी, और वहीं से प्रतियोगिता में भाग लेने गई। इस दौरान कॉलेज में गणित विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें वह उपस्थित नहीं हो सकी। कॉलेज प्रबंधन ने अनुपस्थिति के कारण वायवा नंबर नहीं दिए और परिणाम में उसे फेल कर दिया।
इस घटना को लेकर एनएसयूआई ने विरोध जताया है। शनिवार को संगठन ने कॉलेज प्राचार्य को उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव ने कहा, “खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन और शैक्षणिक सहूलियत मिलनी चाहिए। इस छात्रा को कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई और बिना पूर्व सूचना के उसे फेल कर देना दुर्भाग्यजनक है।”
प्रदेश सचिव ऋषभ निर्मलकर एवं विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और महाविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अब विश्वविद्यालय से पत्राचार कर परिणाम सुधार की प्रक्रिया चल रही है।

इसे सोशल मीडिया के लिए संक्षिप्त रूप में तैयार किया जा सकता है।
छात्रा का पक्ष या कॉलेज प्रशासन की विस्तृत प्रतिक्रिया जोड़कर रिपोर्ट और संतुलित की जा सकती है।