

मुख्य बिंदु:
▪️ गहनों की भूख ने महिला को बना दिया चोर
▪️ आरोपी निकली खुद बैंक की खाताधारक
▪️ चोरी के पैसों से खरीदे महंगे गहने
▪️ आय से अधिक खरीददारी बनी संदेह की वजह
▪️ ₹63,000 से अधिक के गहने व ₹20,000 नगद बरामद
डोंगरगांव थाना पुलिस ने एक ऐसी सनसनीखेज चोरी का खुलासा किया है, जिसमें आरोपी महिला ने अपने ही बैंक में भीड़ का फायदा उठाकर ताला तोड़कर ₹1.5 लाख से अधिक की चोरी की, और फिर पैसों से कीमती ज्वेलरी खरीद ली। चोरी के बाद सामान्य जीवन जीती रही महिला आय से अधिक गहनों की खरीदारी के कारण पुलिस के शक के घेरे में आई।
आरोपी महिला – श्रीमती कांति नायक, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम आमगांव, डोंगरगांव — स्थानीय डाकघर में एक खाताधारक थी और प्रतिमाह पैसे जमा करने जाती थी। उसने बताया कि वहां एक कमरे में रखे कैश को कई बार आते-जाते देखा था। लालच के चलते उसने दिनांक 14 जुलाई 2025 को पैसे जमा करने के बहाने भीड़ का फायदा उठाकर ताला तोड़ा और 500-500 रुपये के तीन बंडल चोरी कर अपनी साड़ी में छुपाकर घर ले गई।
चोरी के बाद महिला ने प्रकाश ज्वेलर्स से खरीदे:
सोने की डोला
काला मोती में बंधा लॉकेट (₹63,150 मूल्य)
सोने का मंगलसूत्र,ओम लॉकेट,चांदी की पायल – 3 जोड़ी
साथ ही ₹20,000 नकद भी घर में छिपाकर रखे थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।