

जल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम | सांसद संतोष पांडे ने ‘मिशन जल रक्षा’ के कार्यों का किया निरीक्षण
राजनांदगांव के ग्राम फरहद में शुक्रवार को सांसद संतोष पांडे ने “मिशन जल रक्षा” अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर सुधार की दिशा में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश के बीच पर्कोलेशन टैंक, इंजेक्शन वेल, हैंडपंप आधारित रिचार्ज सॉफ्ट टैंक जैसी संरचनाओं का तकनीकी निरीक्षण किया और इनकी स्थानीय उपयोगिता के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सांसद पांडे ने उपस्थित अधिकारियों, तकनीकी कर्मियों और ग्रामीणों से संवाद करते हुए जल संरक्षण को “जन आंदोलन” का रूप देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा –
“जल ही जीवन है। मिशन जल रक्षा के माध्यम से हम भावी पीढ़ियों के लिए एक सशक्त जल भविष्य की नींव रख रहे हैं।”
सांसद ने इंजेक्शन वेल आधारित पर्कोलेशन टैंक की सराहना करते हुए कहा कि इससे वर्षा जल सीधे भू-जल स्तर तक पहुंचेगा, वहीं हैंडपंप आधारित रिचार्ज सॉफ्ट टैंक को जल पुनर्भरण के क्षेत्र में एक नवाचारपूर्ण पहल बताया।
ज़मीनी आँकड़े भी हुए साझा:
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि मिशन जल रक्षा के तहत अब तक 1693 पर्कोलेशन टैंक और बड़ी संख्या में अन्य रिचार्ज संरचनाएं बनाई जा चुकी हैं।
इन प्रयासों के तहत फ्रैक्चर जोन की पहचान कर वर्षा जल को सीधे भू-जल में रिचार्ज किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में जलस्तर सुधारने में मदद मिल रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन इस अभियान को और अधिक व्यापक बना रहा है, ताकि आने वाले जल संकट से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थिति:
इस अवसर पर जनपद पंचायत राजनांदगांव के अध्यक्ष, जनपद सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
“मिशन जल रक्षा” केवल एक संरचनात्मक पहल नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है। राजनांदगांव जिले की यह पहल आने वाले समय में जल संरक्षण के क्षेत्र में उदाहरण बन सकती है।