
थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी मसाला शराब एवं नकद रकम जब्त की गई है।
मामले का विवरण:
दिनांक 18.07.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बसंतपुर क्षेत्र के कोढ़ीखाना रोड पर दबिश दी गई, जहाँ आरोपी राहुल मेश्राम को अवैध रूप से शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी मसाला शराब (कीमती ₹2,000) एवं बिक्री की रकम ₹300 को बरामद किया गया।
इस संबंध में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 34(ए) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अलग से मामला दर्ज कर माननीय एस.डी.एम. न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किए जाने के बाद आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई:
इस अभियान की रूपरेखा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा शहर में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु दी गई सख्त हिदायतों के अनुसार बनाई गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में,
निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी, बसंतपुर) के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में प्र.आर. राजेश परिहार, म.प्र.आर. मेनका साहू, एवं आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा की अहम भूमिका रही, जिनके सक्रिय प्रयास से यह कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई।