
शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़
रायपुर। करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार तांत्रिक केके श्रीवास्तव के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह इस हाई-प्रोफाइल केस में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है।
केके श्रीवास्तव को भगाने और पैसे ठिकाने लगाने में भूमिका
पुलिस जांच में सामने आया है कि केके श्रीवास्तव के करोड़ों के लेन-देन और संपत्तियों के मामलों में आशीष शिंदे ने उसकी मदद की थी। आरोप है कि आशीष ने न सिर्फ केके को फरार होने में मदद की. बल्कि उसके पैसों को ठिकाने लगाने में भी अहम भूमिका निभाई।
केके से पूछताछ में खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान केके श्रीवास्तव ने कई बार आशीष शिंदे का नाम लिया था। इसके बाद पुलिस
300 करोड़ के लेन-देन की जांच में नया मोड़
ने साक्ष्य जुटाकर देर रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र से आशीष को गिरफ्तार किया। आज कोर्ट में पेशी की जाएगी, जहां पुलिस उसकी रिमांड भी मांग सकती है।
जांच में और भी बड़े नाम आ सकते हैं सामने
जांच एजेंसियों का मानना है कि इस ठगी कांड से जुड़े 300 करोड़ के ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस फिलहाल आशीष से पूछताछ की तैयारी में है।