काम का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी सलाखों के पीछे

शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़

गरीबी और मजबूरी का फिर हुआ शर्मनाक फायदा | बसंतपुर थाना क्षेत्र की घटना

राजनांदगांव। संस्कारधानी के पौश इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। बीते महीने के अंत में एक व्यक्ति ने नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपी की पहचान गगन गुप्ता के रूप में हुई है, जिसने झाड़ू-पोंछा का काम दिलाने का झांसा देकर पीड़िता को अपने घर बुलाया। पीड़िता की शिकायत पर बसंतपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गगन गुप्ता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2), 65(1), बीएनएस 49 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी गगन गुप्ता को जेल भेज दिया गया है।
समाज के लिए चेतावनी
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आज भी कैसे मजबूरी का फायदा उठाकर बेटियों को शिकार बनाया जा रहा है। एक मासूम की बेरोजगारी और लाचारी को हैवानियत में बदल देने वाला यह कृत्य समाज को शर्मसार करने वाला है।
अब जरूरी है:
पीड़ितों के लिए न्याय की त्वरित प्रक्रिया
समाज में सुरक्षा और जागरूकता का वातावरण
और ऐसे अपराधियों को कठोरतम सजा
गरीबी को अपराध का बहाना या शिकार नहीं बनने देना है। इस घटना ने एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि हमें न केवल कानून के स्तर पर बल्कि सामाजिक स्तर पर भी सशक्त और संवेदनशील होने की ज़रूरत है।