नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार — चिचोला पुलिस को बड़ी सफलता

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़।
चिचोला पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी आकाश सोलंकी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी पर शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक शोषण करने का आरोप है, जिससे पीड़िता 5 माह की गर्भवती हो गई थी। पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर मामला सामने आया और उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

मामला विस्तार से:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाना छुरिया अंतर्गत चिचोला पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ रानीतालाब घाघर देव निवासी आकाश सोलंकी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। नाबालिग जब गर्भवती हो गई और तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गर्भस्थ शिशु मृत है। मृत भ्रूण का चिकित्सकीय प्रक्रिया से बाहर निकाला गया।

अपराध दर्ज और त्वरित कार्रवाई:

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ

भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(M)(BNS)

पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6
के तहत अपराध क्रमांक 134/2025 कायम कर विवेचना प्रारंभ की।

वरिष्ठ अधिकारियों — पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, तथा अनुविभागीय अधिकारी (डोंगरगढ़) श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 03 जुलाई 2025 को आरोपी को उसके घर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

न्यायिक रिमांड में भेजा गया आरोपी

गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:

इस संपूर्ण कार्रवाई में

चौकी प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले,

उप निरीक्षक सुमेन्द्र कुमार खरे,

आरक्षक रमेश कत्लम और

आरक्षक गजेंद्र भारद्वाज
की अहम भूमिका रही