बीजापुर
ब्रेकिंग

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में SIT का बड़ा खुलासा
4 से 5 दिन पहले ही हत्या की रची गई थी साजिश
मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर ने अपने खाते से 27 दिसंबर को बड़ा अमाउंट निकाला था
पुलिस को गुमराह करने के लिए नेशलनार नदी के किनारे मोबाइल झाड़ियां में छुपाया गया था
भ्रष्टाचार उजागर करने से नाराज थे आरोपी
आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन से कई डाटा किए डिलीट
100 से अधिक सीडीआर की जांच की पुलिस
पुलिस ने 50 से अधिक लोगों से की पूछताछ
पत्रकार मुकेश हत्या मामला..
एसआईटी ने जांच में किया बड़ा खुलासा..
आरोपी सुरेश ने हत्या से कुछ दिन पहले अकाउंट ट्रांजेक्शन के जरिए निकली बड़ी रकम..
जांच में AI और osnit tool का पुलिस ने किया उपयोग, ऐसा पहली बार..
हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड व अन्य सामान बरामद
आरोपियों ने बीजापुर_गीदम नेशनल हाईवे पर तुमनार नदी के पास छिपाया था हथियार..
लोकेशन भटकाने मुकेश का मोबाइल को तुमनार नदी के पास पुलिया में तोड़कर फेंका गया..
मोबाइल की तलाश में पुलिस ने ली गोताखोरों की मदद, नहीं मिली मोबाइल
आरोपियों ने हत्या की वजह सड़क की खबर को बताया..
गिरफ्तारी के लिए ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र, तेलंगाना पुलिस को भी अभियान में किया गया था शामिल..
सुरेश की चार गाड़ियां, हत्या के बाद प्रयुक्त एजेक्स भी जप्त..
सुरेश चंद्राकर ने भाइयों के साथ मिलकर हत्या से चार दिन पहले रची थी साजिश..