3 नक्सलियों पर 18 लाख का इनाम था।

लोकेशन–सुकमा

मारे गए 3 नक्सलियों पर 18 लाख का इनाम था।

एंकर-सीमावर्ती इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को सफलता मिली है. मुठभेड़ में जवानों ने 3 वर्दीधारी माओवादियों को मार गिराया है. मारे गए माओवादियों के शिनाख्ती की कार्यवाही जारी है. घटना स्थल से कई हथियार भी बरामद किया गया है,सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा और बीजापुर ज़िले के बॉर्डर इलाके में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर 8 जनवरी को DRG, STF और कोबरा की संयुक्त टीम को सर्चिग अभियान के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान पालीगुड़ा और गुंडराजगुडेम के बीच जंगलों में जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. जो रुक रुक कर जारी रही. मुठभेड़ समाप्ति के बाद घटना स्थल की सर्चिग करने पर जवानों ने 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों के शव को बरामद किया.

सूत्रों के अनुसार मारे गए 3 नक्सलियों पर 18 लाख का इनाम था। साथ ही घटना स्थल से बीजीएल लांचर व अन्य हथियार बरामद किया. साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व नक्सल सामग्री बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि मृत माओवादी संभवतः PLGA और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के मेम्बर हो सकते हैं. मारे गए माओवादियों की शिनाख्ती की कार्यवाही जारी है.पुलिस पार्टी मुठभेड़ के पश्चात शव और बरामद किए गए हथियार व अन्य सामग्रियों को लेकर सुकमा लेकर गया है।