लूट के दो आरोपियों कोगिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 08.01.2025
👉🏿 * पुलिस चौकी सुकुलदैहान के द्वारा धारा लूट के दो आरोपियों को
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत दो बालको को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया


👉🏿 नाम आरोपी - 01. पेमेंद्र साहू उर्फ़ दादू पिता युनेश साहू उम्र 18 साल, 02. गणेश यादव पिता ललितराम यादव उम्र 18 साल एवं दो विधि से संघर्षरत बालक साकिनान बजरंगपुर नावागांव पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगाव (छ0ग0)
दिनांक 05/01/25 को प्रार्थी दुलारचंद वर्मा निवासी ग्राम पुरैना पुलिस चौकी मोहारा एवं उनके दोस्त टाकेश वर्मा को रात्रि मे लगभग 10:30 बजे अपने अपने काम से वापस घर जा रहे थे कि ग्राम लिटिया आरा मिल के पास चार अज्ञात लोगो द्वारा रास्ता रोककर चाकू दिखाकर गन्दी गन्दी गली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देकर नगदी रकम 9000 रुपया और 2 नग मोबाइल लूट कर भाग गए थे, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 126,296,115,309,3(5) बीएनएस0 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा थाl
श्री मान पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन मे पुलिस चौकी सुकुलदैहान एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व मे सयुंक्त टीम बनाकर फरार आरोपीगणों की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी तरताम्या मे जरिये मुखबीर सूचना मिला की फरार आरोपीगण बजरंगपुर नावागांव मे छुपे हुए है की सूचना पर सयुंक्त टीम द्वारा आरोपीगणों चौकी सुकुलदैहान लाया आरोपीगणों के कब्जे से लुटे हुए 02 नग मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त एक नग मोटर साइकिल तथा चाकू को बरामद किया गया आरोपियों को पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ़्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गयाl और दो विधि से संघर्षरत बालको का सामाजिक पृष्ठभूमि का फार्म भरकर माननीय किशोर न्याय बोर्ड पेश किया गया जहा से दोनों बालको को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय पम्मार सायबर प्रभारी एवं उनकी टीम तथा चौकी प्रभारी सुकुल दैहान निरीक्षक राकेश कुमार मन्नाड़े सउनि. चंपेश ठाकुर,प्र.आर. 232, आर. 1142,231,1391, 450 पुलिस चौकी सुकुलदैहान की सराहनीय भूमिका रही।