
मोहला–मानपुर।छत्तीसगढ़ के मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी जिले के चौकी क्षेत्र अंतर्गत मांगा टोला ग्राम पंचायत स्थित शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज संहिता के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को सुबह लगभग 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था, किंतु रात्रि 9:00 बजे तक ध्वज को विधिवत नहीं उतारा गया। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, अंधेरा होने के बावजूद तिरंगा खुले में फहराता हुआ स्पष्ट रूप से दिखाई देता रहा।
राष्ट्रीय ध्वज संहिता, 2002 के प्रावधानों के अनुसार सामान्य परिस्थितियों में सूर्यास्त के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को फहराए रखना प्रतिबंधित है, जब तक कि निर्धारित विशेष नियमों—जैसे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था—का पालन न किया गया हो। इस प्रकार रात के समय तिरंगे को खुले में छोड़ना राष्ट्रीय सम्मान के नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
कानून विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह लापरवाही ग्राम पंचायत, किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी अथवा आयोजन के लिए जिम्मेदार अधिकारी द्वारा की गई है, तो यह राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 के अंतर्गत दंडनीय कृत्य की श्रेणी में आ सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विधिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
सूत्रों के अनुसार, यदि कार्यक्रम ग्राम पंचायत के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, तो सरपंच, सचिव अथवा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जा सकती है। प्रशासनिक स्तर पर पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम एवं कलेक्टर द्वारा मामले की जांच कर आवश्यक वैधानिक एवं विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
नियमों के अनुसार, यदि यह सिद्ध होता है कि किसी निर्वाचित पदाधिकारी या शासकीय कर्मचारी की घोर लापरवाही के कारण राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन हुआ है, तो निलंबन अथवा बर्खास्तगी जैसी कठोर कार्रवाई का भी प्रावधान मौजूद है।
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है। जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान से जुड़ी ऐसी लापरवाहियां दोबारा न हों।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश संयोजक ने भी शासन-प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
— लाल टोपी राजू सोनी
प्रदेश संयोजक, प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़
