विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का भव्य समापन

देशभर के युवाओं की सहभागिता से उभरे नए विचार और नवाचार

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 9 से 12 जनवरी तक आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का समापन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर के संवाद कार्यक्रम में देशभर से 50 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया। तीन चरणों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चयनित 3000 युवा प्रतिभागी दिल्ली पहुंचे, जिन्होंने अपने नवाचार, विचारों और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।

समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने युवाओं द्वारा तैयार किए गए नए आइडिया और इनोवेशन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के दिल्ली स्थित निवास पर चयनित युवाओं को सुबह चाय-नाश्ते के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मंत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करने वाले धमतरी निवासी देवांशू गुप्ता, जो वर्तमान में मेडिकल कॉलेज कोरबा में एमबीबीएस के छात्र हैं, की इस उपलब्धि पर विशेष हर्ष व्यक्त किया गया। दिल्ली से लौटने पर देवांशू गुप्ता का रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया लायनेस क्लब, महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, ग्रीन आर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के सदस्यों एवं परिजनों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

यह आयोजन न केवल युवाओं की प्रतिभा और सोच को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने वाला साबित हुआ, बल्कि विकसित भारत के संकल्प को सशक्त आधार भी प्रदान करता है।