



उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी, बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने घरों में तुलसी के पौधे का विधिवत पूजन कर तुलसी पूजन दिवस का धार्मिक, औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्त्व अपने परिवारजनों एवं समाज के लोगों को बताया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने बताया कि भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय एवं पवित्र पौधा माना गया है। आयुर्वेद में तुलसी को अनेक रोगों से बचाव हेतु उपयोगी औषधीय पौधे के रूप में स्वीकार किया गया है। तुलसी का पौधा वातावरण को शुद्ध करता है तथा मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ जीवनशैली एवं सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वे अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में तुलसी सहित अन्य औषधीय पौधों का संरक्षण करेंगे तथा समाज में अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
इस गतिविधि में स्वयंसेविका जया गुप्ता, समृद्धि तिवारी, अंकिता, प्रिंस सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का सफल मार्गदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना ताम्रकार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुलक्षणा वसनिक द्वारा कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की गई। साथ ही महाविद्यालय प्रशासन समिति के सदस्यों ने भी इस गतिविधि की प्रशंसा की।
इस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम ने समाज में पर्यावरण चेतना एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया।
